सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा खुर्द के वेदांता इंटरनैशनल स्कूल में शतरंज व कैरम प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बुद्धि के बल पर शतरंज में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अव्वल रहने के लिए प्रयास किया। स्कूल निदेशक प्रदीप नैन व चेयरमैन रवि श्योकंद ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का बौद्धिक और मानसिक विकास होता है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने नववर्ष के आगमन पर अभिभावकोंं को बधाई पत्र लिखकर अपना स्नेह जाहिर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नए वर्ष पर अच्छा संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या वीना डारा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान छोटे बच्चों के लिए रिंग व थ्रो बाल खेल आयोजित किये गए। प्रतियोगिता में रूबी हाउस की अंजना व अमरलैड हाउस के वंश ने बाजी मारी।
Scrap metal collectors Ferrous material recycling quote Iron scrap recovery and repurposing
Ferrous scrap accident prevention, Iron scrap market analysis, Sustainable scrap metal operations
Aluminium scrap streaming Aluminum recycling technology Scrap metal salvage center