सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव कलौदा खुर्द के वेदांता इंटरनैशनल स्कूल के नवनिर्मित भवन का शीला देवी द्वारा विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान प्रांगण में हवन-यज्ञ किया गया, जिसमें स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने पूर्णाहुति डाली। शीला देवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल से ही बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं, इसलिए उन्हें चाहिए कि वो यहां से अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और अपना भविष्य सुरक्षित बनाए। निदेशक प्रदीप नैन ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अवश्य करना चाहिए, चाहे वो खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन रवि श्योकंद, प्राचार्या वीना डारा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
Scrap metal trade regulations Ferrous material imports Iron waste reclamation yard
Ferrous material recycling education, Iron reprocessing and repurposing, Scrap metal transportation
Aluminium recycling chain management Aluminium scrap refurbishing Sustainable metal scrap processing
purchase lasuna pill – diarex drug cheap himcolin tablets