सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्राचार्या वीना डारा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसके लिए विद्यालय स्टॉफ का मार्गदर्शन व विद्यार्थियों का अथक परिश्रम रहा। स्कूल के चेयरमैन रवि श्योकंद ने अपने स्कूल स्टॉफ व प्रधानाचार्या की प्रशंसा की। जिस तरह से उन्होंने इस महामारी के दौर में भी छात्रों का परीक्षा परिणाम उनके अंकों सहित घर पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर शुभकामनाएं व बधाई दी। निदेशक प्रदीप नैन ने बताया कि 1 अप्रैल से सभी कक्षाओं की कक्षाएं ऑनलाइन शुरु की जाएगी। उन्होने बताया कि अपनी-अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रितिका, रितु, पायल, हर्षिता, निष्ठा, तमन्ना, दिव्यांशी आदि छात्रों को विद्यालय नियमित रुप से लगने पर सम्मानित करेगा। इसके साथ ही वेदांता स्कूल की ओर से सभी अध्यापकों व अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे घर पर ही रहें व अपने बच्चों को घर पर ही रखें।
Finding aluminum scrap sources Aluminium recycling industry benchmarks Scrap metal transportation logistics
buy lasuna – buy generic lasuna over the counter himcolin pill