सत्यखबर, सफीदों: अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के आह्वान के मद्देनजर श्रीराम नवमी के अवसर पर वैश्य समाज की सफीदों ईकाई द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे यौद्धाओं डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, मीडिय़ा व समाजसेवी संस्थाओं के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए अपने-अपने घरों के बाहर नौ दीपक जलाएं गए। वहीं इस महामारी में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मिम्त्तल व महिला ईकाई अध्यक्ष सरोज गोयल विशेष रूप से उपस्थित थीं।
अपने संबोधन में प्रवीन मित्तल ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के आह्वान पर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं लोगों के प्रोत्साहन के लिए यह आयोजन किया गया है। इस आयोजन के माध्यम से भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व पटल को अग्रवाल समाज के लोगों ने रात्रि में नौ दीपक जलाकर उनकी जगमगाहट से आकाशमंडल में एक सकारात्मक ऊर्जा से भरने का काम किया है। अग्रवाल समाज ने विश्व को यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि श्रीराम को मानने वाले अपने-अपने हौसले से रात को भी दिन में बदल सकते हैं। इस मौके पर समाज के लोगों ने इस पहल में शामिल होकर कोरोना के खिलाफ जंग को निर्डरता से लडऩे का भी संकल्प लिया।
Scrap aluminum dealers Aluminium recycling stakeholder engagement Scrap metal value optimization
Metal reclaiming and reprocessing Ferrous scrap handling safety Iron scrap management services
Ferrous material inventory tracking, Iron repurposing, Metal shredding services