सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बस स्टैंड से शहर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर सीवरेज का बुरा हाल है। सीवरेज की यह समस्या कोई दो-चार दिन से नहीं है, बल्कि यह दुर्दशा लगभग 3 महीने से बदस्तूर जारी है। दुकानदार, मंदिर में आने वाले श्रद्धालु तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी बलबीर मिस्त्री, मांगेराम, धर्मपाल सैन, भीम ग्रोवर, सुरेश कुमार, रमेश प्रजापत, कृष्ण कुमार, सतीश शर्मा, आनंद शर्मा आदि पब्लिक हेल्थ को कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यहां तक कि इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन के इलावा उच्च अधिकारियों को भी लिखा जा चुका है, पर पता नहीं क्यों, प्रशासन इस तरफ से आंख मूंदे बैठा है। हो सकता है यहां से गुजरने वाले वाहन जैसे तैसे इस सड़क से गुजर जाते हों, लेकिन पैदल यात्रियों का यहां से निकलना जी का जंजाल बना हुआ है। लोगों की मांग है कि सीवर की इस समस्या का जल्दी समाधान किया जाए, ताकि इस समस्या से कोई भयंकर बीमारी पनपने ना पाए।
Aluminium scrap warehousing Scrap aluminium compounding Scrap metal recovery and repurposing