सत्यखबर,रेवाड़ी(संजय कौशिक )
बदमाशों ही नहीं, अब शायद आम लोगों में भी पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है। यही वजह है कि रेवाड़ी में गोलीबारी की घटनाएं होना अब आम बात हो गई है। इसी के चलते बीती रात जिले के गांव मामडिया आसनपुर स्थित शराब ठेके पर बाइक सवार दो युवक शराब के एक ठेकेदार को गोली मारकर फरार हो गए। जख्मी ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हुआ यूं कि मामडिया आसनपुर गांव का रहने वाला संजय गांव में ही शराब का ठेका चलाता है। बीती रात वह अपने ठेके पर था। अचानक वहां बाइक सवार दो युवक आए और ठेकेदार को बाहर बुलाकर उसे गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली युवक के पेट में लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। बहरहाल वह रेवाड़ी के ही निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस की माने तो मामला पुरानी रंजिश का है, जिसकी जांच की जा रही है। 4 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Metal reclaiming center Ferrous material recycling community engagement Scrap iron reclaiming
Ferrous metal scrap export, Iron scrap reclamation solutions, Scrap metal recycling technologies
Scrap aluminium market intelligence Aluminium scrap material grading Metal scraps buyback