Haryana
शराब ठेके पर लूट की घटना का सतनाली पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश
एक को गांव से तो अन्य दो युवकों गुरूग्राम से देशी कट्टा, जींदा कारतूश व बाईक के साथ किया गिरफ्तार सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा) – शराब ठेके पर हुई लूट की वारदात का सतनाली पुलिस ने मात्र 24 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपियों को दबोचा। शराब ठेके से पिस्टल की नोक पर लगभग 5000 […]
एक को गांव से तो अन्य दो युवकों गुरूग्राम से देशी कट्टा, जींदा कारतूश व बाईक के साथ किया गिरफ्तार
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा) – शराब ठेके पर हुई लूट की वारदात का सतनाली पुलिस ने मात्र 24 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपियों को दबोचा। शराब ठेके से पिस्टल की नोक पर लगभग 5000 रूपये की लूट को अंजाम देने वाले तीन नकाबपोश युवकों को पुलिस ने 24 घंटे में दबोच लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस थाना सतनाली प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गत 19 अक्तूबर को क्षेत्र के गांव सोहड़ी स्थित शराब ठेके से पिस्टल की नोक लगभग 5000 रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन नकाबपोश युवकों में से सतनाली पुलिस ने एक को गांव से व दो को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इन युवकों ने इस घटना को 19 तारिख को अंजाम दिया, जिसकी सूचना पुलिस थाना सतनाली में 22 अक्तूबर को दर्ज करवाई गई। मामले को पुलिस ने तत्परता से संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके चलते एक युवक जिले के गांव खुड़ाना निवासी योगेश को 23 अक्तूबर को उसके गांव से तो वहीं अन्य दो युवक खुड़ाना गांव के ही गोविंद व हिसार जिला के गांव भाटोल जाटान के सुरेंद्र उर्फ बिट्टू जो गुरूग्राम के औद्योगिक क्षेत्र के गांव बास कुशाल में अपने दोस्त के पास रूके हुए थे को एक देशी कट्टा, 3 जींदा कारतूस, एक खोल व बाईक सहित गिरफ्तार किया है। लूट को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को अदालत में पेश किया जा चुका है।