सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
श्री कृष्णा गौशाला के गौ सेवक तरूण सिंगला के नेतृत्व में हरियाणा गौ सेवा आयोग जिला जीन्द व करनाल गौशालाओं के प्रभारी व गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग से मिले तथा गऊशाला के उत्थान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि नरवाना के बेसहारा गौ वंश को लगभग एक महीने के अंतराल में आसपास की गौशालाओं में पंहुचाया जाएगा तथा नरवाना शहर को गौवंश मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में हरियाणा नस्ल व साहीवाल नस्ल को बढ़ावा देने के लिए अलग से प्रजनन क्रिया करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि गायों का कृत्रिम गर्भधान करवाना चाहिए, ताकि गायों में संक्रमण की बीमारी पैदा ना हो। उन्होंने बताया कि उत्तम नस्ल की बछड़े व बछडिय़ों को बचपन से ही अलग-अलग करके नस्ल सुधार का कार्यक्रम करने की योजना है। इस मौके पर उन्होंने गाय के गोबर से उत्तम प्रकार की खाद व अगरबत्ती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गाय के गोबर से पहले जमाने में भी यज्ञ करने के स्थान व चूल्हा चौका को लीपा जाता था। इस मौके पर सफीदों गौशाला के प्रधान शिव चरण कंसल, नवीन मित्तल, मनीष गोयल, गौरव गर्ग व रामनिवास गर्ग मौजूद रहे।
Innovative technologies for copper scrap recycling Copper scrap route optimization Metal waste sustainability
Sell Copper cable, Metal waste repurposing, Copper scrap crisis response
Hi there! Your website is outstanding. We invite you to champion sustainable battery disposal methods by working with us Earnings from used battery redemption Toodle pip, and may kindness find you always