सत्यखबर सफीदों, शहर के विकास को गति प्रदान करने के लिए हलका विधायक जसबीर देशवाल की अध्यक्षता में पार्षदों और नगरपालिका अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास पर 23.85 करोड़ रूपये राशि खर्च करने का फैसला लिया गया। इस राशि से वार्डों में पक्की गलियां, पक्के नालों और पुलियां का निर्माण होगा। इन सभी विकास कार्यों के टेंडर का कार्य जनवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा और सभी कार्य तीन माह में पुरे हो जायेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान नगरपालिका प्रधान सेवा राम सैनी, एम ई राहुल पुनिया और उप प्रधान रोशन लाल सहित अधिकांश पार्षद मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने शहर के विकास के लिए 36 करोड़ रूपये की राशि जारी की है। सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्डों के विकास कार्यों की सूची नगरपालिका में जमा करवाई थी व इन कार्यों के अनुमान नगरपालिका अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए है जो कि 23.85 करोड़ राशि के है। यह राशि समान रूप से सभी वार्डों में लगाई जाएगी।
विधायक जसबीर देशवाल ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता से करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिवालय स्तर की किसी भी समस्या के लिए अधिकारी मुझसे सीधा संपर्क करें। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियों से आम जनता खुश नजर आ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानते है और क्षेत्रवाद, जातिवाद तथा परिवारवाद से उपर उठकर एकसमान विकास करवा रहें है।
विधायक जसबीर देशवाल ने पिछले चार साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होने कहा कि नगरपालिका ने कूड़ा निस्तारण, गली निर्माण और पथ प्रकाश में काफी काम किया है। करीब ढेड़ करोड रूपये से शहरभर में स्ट्रीट लाईटे लगवाई जा रही है। स्ट्रीट लाईटों से पूरे शहर की खूबसूरती बढ़ गई है।
रामा पार्क के लिए ढेड़ करोड की राशि जारी हुई है। जिसके अनुमान तैयार करवाये जा रहें है। दोनो नहर पटरियों को पक्काकर बाईपास में जोड़ने के प्रस्ताव पर भी काम हो रहा है। इस मौके पर पार्षद नवीन भाटिया, मुकेश थनई, वेद प्रकाश, मास्टर राम स्वरूप, विजेन्द्र सैनी, बंटी सरदार, सेट्ठु, सुनील कुमार,मोहन लाल, रघुबीर, हरविंदर इत्यादि उपस्थित थे।
Metal waste inventory control Ferrous material weight measurement Iron reclaimer
Ferrous material pricing trends, Iron scrap transportation services, Metal sorting
Scrap aluminium ethical sourcing Aluminium milling scrap recycling Scrap metal merchants