सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश में पुलिस की सभी मुख्य सड़कों, चौराहों पर तैनाती की गई है और वाहन चालकों से पूछताछ कर ही आगे जाने दिया जाता है। वहीं गांव व शहर की कॉलोनियों की गलियों में समूह में लोग बैठे रहते हैं। जिनको कोरोना वायरस का डर ही नहीं है। डीएसपी जगत सिंह, सिटी एसएचओ मनीष सहारण, सदर एसएचओ महेंद्र सिंह, गढ़ी एसएचओ कृष्ण कुमार भी समय-समय पर गांव व शहर में गश्त करते रहते हैं। वे लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील भी करते हैं। लेकिन लोग भी उनके जाने के बाद भी घरों से बाहर निकल जाते हैं। शाम के 5 बजते ही लोग समूह में घरों से बाहर बैठ जाते हैं और ताश खेलना शुरू कर देते हैं। दुकानों पर सामान लेने के लिए भी लोग नियमों को तोड़ते हुए नजर आते हैं। शहर व गांव के जागरूक नागरिकों का कहना है कि पुलिस शाम के समय भी गश्त बढ़ायें, ताकि लोग घरों से बाहर निकलना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि दुकानों के सुबह व शाम के खुलने व बंद करने का समय निश्चित किया जाये। जिससे दुकानों पर भीड़ इकट्ठी न हो सके।
Aluminium byproduct recovery Aluminium scrap granulation Metal scrap reprocessing yard