सत्यखबर,इं
धनौरा एस्केप ड्रेन के गंदे पानी को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कांबोज ने मुख्यमंत्री से बात कर इस समस्या के समाधन करने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे को शीघ्र हल करने की बात कही है। यह बात खुद मंत्री कर्णदेव कांबोज ने पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में बताया। उन्होंने कहा कि आज सुबह ड़बकौली तथा उसके साथ लगते कुछ गांवों के लोग मुझ से इस समस्या को लेकर मिले थे। धनौरा एस्केप में यमुनानगर की मिलों से निकला गंदा पानी बहता है जोकि इन्द्री हल्के के कई गांवों से होकर गुजरता है। इस बदबूदार गंदे पानी से हल्के के लोग बड़े परेशान है ओर इसी पानी से कई बीमारियां उन गांवों में हो रही है। यह समस्या पिछले काफी समय चल रही है। उन्होंने बताया कि मैनें मुख्यमंत्री से इस समस्या के बारे में विस्तार से बात की है ओर कहा है कि यदि जन स्वास्थ्य विभाग इस काम को अपने अधीन लेकर यमुना नदी के पास एक ट्रीटमैंट प्लांट लगाकर पानी को साफ करके इस नहर में छोड़े तो इस समस्या का स्थाई हल निकल सकता है। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने इस समस्या को शीघ्र हल किये जाने का पूर्ण आश्वासन दिया है।
मंत्री कर्णदेव कांबोज ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को याद कर उनके चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की। वहीं इसी मौके पर उन्होंने शहीद उधम सिंह चौंक से लेकर मेन बाजार से होती हुई बाल्मिकी चौंक तक बनने वाली सड़क की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगभग पचास लाख रूपयों की लागत से नई तकनीक से यह सड़क बनाई जायेगी ओर इसके लिये दो महीने का समय तय किया गया है। मंत्री ने कहा कि शहीदो के बलिदानों की वजह से ही आज हम आजादी का सुख भोग रहे है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के के लिये भारत के सैंकड़ों शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहूतियां दी है। इनके बलिदानों से देश को आजादी मिली है। एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि एसवाई एल नहर के पानी को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है। इनैलों पार्टी ने अपने शासनकाल के समय इस समस्या को हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई वहीं आज जब इस समस्या का हल निकलने वाला है तो आज इनैलों व कांग्रेस इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि शहीदों की प्रतिमाओं के साथ तोडफ़ोड़ करना गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिये।
Copper scrap reclamation Copper scrap consolidation Metal waste stream management
Copper cable scrap international market, Metal waste recycling technology, Scrap copper pickup
Metal waste reclaiming and reprocessing Ferrous material operations Scrap iron handling
Ferrous material waste reduction, Iron scrap trade regulations, Scrap metal reclamation solutions
hello there and thank you for your information – I’ve definitely picked up something new
from right here. I did however expertise several technical points using this website, as I experienced
to reload the site a lot of times previous to I could get it to load properly.
I had been wondering if your hosting is OK? Not
that I’m complaining, but slow loading instances times will very frequently affect your placement in google and
could damage your quality score if ads and marketing with Adwords.
Well I am adding this RSS to my e-mail and can look out for much more of your
respective exciting content. Make sure you update this again soon..
Escape room
I was examining some of your content on this internet site and
I think this internet site is real informative! Keep on posting.!
Very interesting points you have remarked, regards for posting.
Euro travel guide