Sonipat
शहीद किसान नवरीत के नाम सिंघु बॉर्डर पर मनाया गया युवा दिवस, युवाओं ने संभाली सभी व्यवस्थाएं

सत्यखबर,पवन सिंह(सोनीपत)
केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान अलग-अलग तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं….वहीं सरकार पर दबाव बनाने के लिए भी अलग अलग रणनीति बनाई जा रही है…जिसके चलते आज सिंघू बॉर्डर पर युवा दिवस मनाया गया…किसान नेताओं ने कहा कि युवा दिवस आंदोलन में शहीद हुए किसानों के नाम है.
नवदीप कौर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से तीसरे मामले में मिली जमानत
वहीं आंदोलन में ढाई सौ से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं….लेकिन आज का दिन दिल्ली में शहीद हुए नवरीत के नाम मनाया गया… किसान नेताओं ने कहा कि कल सभी जगह रविदास जयंती मनाई जाएगी और उसके बाद 28 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक दोबारा होगी इसके बाद आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
किसान नेताओं ने कहा कि आज सारी जिम्मेवारी युवाओं के हाथ में और पूरा दिन स्टेज युवा ही संभालेंगे…उनका एक मकसद युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराना है….और आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़े किसी भी तरह का कोई उपद्रव ना हो पाए.
बता दें कि सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और इसी बीच किसानों को 3 महीने दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हो गए हैं….आज सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान युवा दिवस मनाया गया…जिसमें स्टेज से लेकर सभी कार्य युवाओं द्वारा किए गए.