सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – जैन समाज द्वारा शाकाहार विषय पर एक लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, बेलरखा के विद्यार्थियों ने अव्वल स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्य संजय चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रवण कुमार ने प्रथम, साहिल कुमार ने द्वितीय व प्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संजय चौधरी ने बताया कि जैन समाज समाज के लिए बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। प्राध्यापक डॉ. जगदीप शर्मा राही ने जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा पूरे देश में परीक्षा आयोजित करने पर बधाई प्रदान करते हुए कहा कि वे शाकाहार की जागरूकता के साथ-साथ साहित्य की सेवा भी कर रहे हैं। इस अवसर पर परीक्षा के संयोजक राजेश जैन, सुरेश जैन, लब्ध जैन, सुरेंद्र कुमार, कुमारी राजबाला, किरण बाला एवं पूनम सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Metal recovery and reclamation services Ferrous waste reutilization Iron waste reclamation yard
Ferrous material tools, Iron reclamation solutions, Environmentally-friendly metal disposal
Aluminium scrap profiling Aluminium anodizing recycling Scrap metal compaction
Scrap metal melting Ferrous metal waste disposal Iron scrap reclaiming yard
Ferrous material reclamation solutions, Iron recovery centers, Eco-conscious metal recycling