सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – साइबर सिटी गुरुग्राम में शादी का झांसा देकर लगातार रेप करने वाले संयम ग्रोवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जोकि रोहतक का रहने वाला है वर्ष 2017 में यूवती की ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक से इसकी मुलाकात हो गई थी। और वर्ष 2017 में कम्पनी द्वारा आयोजित एक पार्टी में उसने इसे ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ डालकर उसे अपने रूम पर गुरुग्राम ले गया और बेहोशी की हालत में उसके साथ शारारिक सम्बन्ध बनाए। जब युवती को इसका पता चला तो आरोपी शादी का झाँसा देने लगा और कहा हम दोनों शादी कर लेंगे।
उसके बाद शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार करता रहा। यूवती ने ये आरोप लगाए है जिसके बाद इसकी शिकायत थाना DLF Ph-III, गुरुग्राम में की गयी थाना DLF Ph-3, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता/पीड़िता के साथ बलात्कार करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को U-Block DLF Ph-3, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संयम ग्रोवर निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोहतक रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
Aluminium scrap secondary processing Scrap aluminium quality assessment Metal recycling center
Metal reclamation company Ferrous metal demand Iron scrap dealers
Ferrous material balers, Iron recycling management, Metal residue
lasuna online buy – buy diarex medication himcolin buy online