सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव शामगढ़ के लिंक रोड पर मंगलवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने एक कार सवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने कार के मालिक को हथियार दिखाकर उसके हाथ से सोने और चांदी का कड़ा उतार लिया। इसके अलावा उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए पैसों के साथ-साथ दस्तावेज भी छीन लिए। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता सुनील निवासी गांव शामगढ़ ने बताया कि वह रात को अपने ड्राईवर सन्नी के साथ मंगलवार की रात कुरुक्षेत्र-करनाल रोड पर गांव शामगढ़ के पास लिंक रोड पर खड़ा था।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए करीब सवा नौ बजे मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने पहले तो कार की खिडक़ी को तोडऩे का प्रयास किया। जब उसने दरवाजा खोला तो हथियारबंद तीन बदमाशों ने उसके दोनों हाथों से सोने और चांदी का कड़ा उतार लिया। इसके बाद उन्होंने करीब 8 हजार रुपए की नगदी छीनी और और दस्तावेज भी उठाकर ले गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तरावड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शिकायतकर्ता सुनील ने इसकी शिकायत तरावड़ी थाने में दर्ज करवाई है।
पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद तरावड़ी पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शिकायतकत्र्ता सुनील की शिकायत पर मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Efficient metal scrap handling Ferrous waste recovery solutions Scrap iron recycling
Ferrous material scrap analysis, Iron waste reclamation and recovery, Metal recycling methodologies
Scrap aluminium waste management Aluminium scrap handling procedures Scrap metal reclamation methodologies