सत्यखबर,टोहाना(सुशिल सिंगला )
शाट सर्किट की आग पवन के अरमानों पर बिजली बन कर गिरी जिससे उसकी दुकान में रखा लगभग दस लाख का सामान जलकर राख हो गया। इससे साथ ही उसके सपने भी जलकर राख हो गए। दुकान मालिक पवन ने बताया कि आग से लगभग दस लाख का सामान जलकर राख हो गया, रात को 11 बजे पड़ोसी ने बताया दुकान में आग लग गई तो दो गाडियो ने दो घण्टे में आग पर काबू पाया, आग से फर्नीचर, इन्वर्टर बैटरी, समान जलकर राख हो गया। पवन कुमार ने बताया कि इस आग से उसकी दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया जो बचा है वो भी लायक नहीं रहा उसने बताया कि इस दुकान से उसके बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है उसने सरकार से इस दुख की घड़ी में उभरने के लिए मुआवजे की मांग की है।
Metal salvage yard services Ferrous material environmental impact Iron scrap preparation
Ferrous material valorization, Iron waste reclaiming and repurposing, Scrap metal reclamation and recycling
Aluminium recycling processing solutions Aluminium machining recycling Metal reprocessing plant