सत्यखबर, जाखल,दीपक
जाखल सब्जी मंडी में साल भर खुले लगाई गेहूं के खराब होने के बावजूद एक बार फिर गरीबों को बांटने के डिपुओ में भेजा जा रहा है । इससे पहले डिपुओ पर गेहूं सप्लाई करने वाले कॉनफेड अधिकारी ने डिपुधारक व अन्य लोगो की शिकायत मिलने पर उक्त जगह यानी सब्जी मंडी में खुले में रही गेहूं को सप्लाई ना करने की बात कही थी अब इसे अधिकारियों में मिलीभगत कहे या फिर लापरवाही या फिर संवेदनहीनता गरीबो की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा हैं i
क्या कहते हैं कॉनफेड अधिकारी
कॉनफेड अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी डयूटी नही है जबकि स्टोर कीपर ने कहा कि आप बड़े अधिकारी रामचन्द्र से ही बात करे
जिला उपायुक्त ,एफसीआई प्रबंधक से लगाई गुहार
अंबेडकर अधिकार मंच के प्रधान बीकर सिंह ने डीसी फतेहाबाद वं एफसीआई प्रबंधक से गरीबो को साफ सुथरा गेहूं उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए कहा कि कोरोना की आड़ में हैफड अधिकारी खराब गेंहू को खपाना चाहते है इसलिए शिकायत के बावजूद सब्जी मंडी में खुले में रखा गेहूं डिपुओ पर सप्लाई किया जा रहा है ‘
क्या कहते है हैफड प्रबंधक
राजकुमार शर्मा कहते है कि उन्होने खराब गेहूं को अलग करवा दिया है व डिपुओ पर साफ करवा कर ही गेहूं भेजा जा रहा है
Aluminium scrap trading regulations Aluminium scrap market demand Metal scrap reprocessing
Hello! Your website is impressive and user-friendly. We appreciate the effort you’ve put into it. We’d love for you to take a look at our profitable battery recycling opportunities. Learn more by visiting this link Recycling batteries for additional income Take it easy, and may your path be blessed