तरावड़ी, (रोहित लामसर)
शिक्षा के क्षेत्र में एवं कविताओं, रचनाओं के माध्यम से समाज को नशे और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूक करने पर समाजसेविका एवं राष्ट्रीय कवियत्री डा. कान्ता वर्मा को शिक्षक रत्न अवार्ड के साथ-साथ नैशनल टीचर अवार्ड से नवाजा जाऐगा। उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा समाज को नशे, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह के अलावा अन्य समाज में फैली सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने पर मिलेगा। समाजसेविका डा. कान्ता वर्मा को एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 4 सितम्बर को करनाल कलब में आयोजित नैशनल टीचर अवार्ड मिलेगा। इसके अलावा नारी तू नारायणी उत्थान समिति की ओर से भी 5 सितम्बर को पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षक रत्न अवार्ड दिया जाऐगा। जिसमें पूरे प्रदेश से 51 शिक्षकों को यह अवार्ड मिलेगा। नीलोखेड़ी से डा. कान्ता वर्मा को इस अवार्ड के लिए चुना गया। आपको बतों दें कि डा. कान्ता वर्मा ने न केवल अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम किया, बल्कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे रखा।
Scrap aluminium market forecasting Aluminium surface treatment recycling Metal recycling facility
Aluminium recycling valuation Aluminium scrap rolling Metal transport services