सफीदों:-
उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालो को मुख्य अतिथि माननीय एस डी एम मनदीप कुमार ने सम्मानित किया।रविदास बस्ती के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व जींद जिले की कब बुलबुल गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ को सम्मानित किया।राजेश वशिष्ठ ने अब तक 33 बार रक्तदान करके एक मिशाल बनाई है।पौधा रोपण अभियान, जल बचाव मुहिम,छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने जैसे कार्यों में उल्लेखनीय योगदान रहा।जिला जींद के छोटे छोटे बच्चों को सर्वोच्च अवार्ड नेशनल गोल्डन ऐरो आवर्ड से सम्मानित करवाकर एक इतिहास बनाया है।पूरे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त करके अपनी उपलब्धियों से सभी को आगे बढ़ने को प्रेरित किया है।शिक्षक विक्रम मालिक ने अपने बच्चों को राज्य स्तर पर सम्मानित करवाया।एक बच्चे को बेस्ट कब अवार्ड से महामहिम राज्यपाल सम्मानित कर चुके है।
शिक्षक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें हमेशा चेलेंज को स्वीकार करके उसमें सफलता लेने का शौक रहा है।उनकी प्राथमिकता है बच्चों को आगे लाना ताकि उनकी हिचक खत्म हो और वे आगे बढ़े।सरकारी स्कूल के बच्चे भी आगे बढ़े ।