सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – अर्जुन सिंह मैमोरियल सीनियर सकैंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर ने कहा कि बेटियों ने हमेशा की हर क्षेत्र में अव्वल रहकर परचम लहराया है। बेटियां ही हर क्षेत्र में आगे रहती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों ने हमेशा मां-बाप के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन किया है। अर्जुन सिंह मैमोरियल सीनियर सकैंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर ए.एस.एम.सीनियर सकैंडरी स्कूल नड़ाना में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि बेटियों के बिना घर का आंगन सूना हैं। बेटियां ही घर का आंगन महकाती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमें बेटियों का सम्मान करना होगा। बेटों से कहीं अधिक ज्यादा बेटियां हर क्षेत्र में आगे रहती हैं। अपने स्कूल का उदाहरण देते हुए प्रिंसीपल गुरप्रीत कौर ने कहा कि स्कूल में बेटियों ने हमेशा ही अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया है। शिक्षा क्षेत्र हो, खेल हो या फिर कोई प्रतियोगिता हो, हमेशा सभी मामलों में बेटियां ही आगे रही हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
Copper ingot recycling Copper scrap environmental best practices Regulatory compliance for metal recycling
Copper cable scrap resale, Metal reuse solutions, Copper scrap processing methods