सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव उझाना स्थित शिक्षा भारती मॉडल स्कूल में खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा की ओर से आयोजित नरवाना खण्ड स्तरीय खेलों में शिक्षा भारती विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विभिन्न आयु वर्गों में विद्यालय की लड़के व लड़कियों की दोनों टीमें रस्सा कस्सी में प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी में कनिष्ठ वर्ग में लड़कों की टीम दूसरे और लड़कियों की टीम प्रथम स्थान पर रही।
प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया। स्कूल के कोच अनिल कुमार को भी विशेष स्मृति चिह्न देकर उनकी सेवाओं व अथक प्रयास के लिए आभार जताया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर बताया। उन्होंने कहा कि खेल हो या पढ़ाई दोनों में निरन्तर अभ्यास से ही सफ लता मिलेगी। विद्यालय प्रंबधक अमनदीप सिंह बिढाण और सह-संस्थापक प्रवीन कुमार ने विजेता खिलाडिय़ों और कोच को बधाई दी तथा भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
Scrap metal import restrictions Ferrous material employee safety Scrap iron reclaiming yard
Ferrous metal industry studies, Iron reuse facility, Scrap metal certificates
Aluminium scrap sustainable practices Scrap aluminum reclamation Metal scrap reuse