सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव उझाना स्थित शिक्षा भारती मॉडल स्कूल के प्रांगण में मेंहदी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अध्यापिकाओं के हाथों पर मेहन्दी रचाई। लड़कियों को तीन आयु वर्ग में बांटकर प्रतियोगिता अयोजित की गई। छात्राओं और अध्यापिकाओं का उत्साह देखते ही बनता था।
प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा ने आज के युग में विवाह संस्था के महत्व पर प्रकाश डाला। उनका कहना था कि पति-पत्नी गृहस्थ की गाड़ी के दो पहिए है, जिनकी गति में सामंजस्य बैठाने वाला त्यौहार है करवा चौथ। विद्यालय प्रबंधक अमनदीप सिंह बिढाण और सह-संस्थापक प्रवीण कुमार ने समस्त शिक्षा भारती परिवार को करवा चौथ की बधाई दी और सभी के सुखद जीवन की कामना की।
Aluminum scrap melt quality control Aluminum scrap sustainability Metal scrap processing
cost lasuna – cheap diarex tablets cheap himcolin without prescription