सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – ऐसा कौन-सा जिला है जिसका जिला मुख्यालय केंद्र में न होकर, दूसरी जगह हो? जहां की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही हो? तो प्रदेश में एक ही जिले का नाम आता है महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ जिला शुरूआत से ही अपने विकास के लिए संघर्ष करता रहा है परंतु यहां के विधायक आज तक जनता को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पाए हैं।
इस बारे में प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए सरताज जनसेवा ग्रुप पीआरओ कुलदीप यादव ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के कार्यकाल में भी महेंद्रगढ़ जिला विकास कार्यों के लिए संघर्ष करता रहा है। चाहे वह जिला मुख्यालयों का स्थानांतरण करवाना, मेडिकल कॉलेज, सडक़ें, अनाज मंडी, कोल्ड स्टोर, बस डिपो आदि कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका। लेकिन यहां के प्रत्याशी हैं कि इन मुद्दों के बल पर एक बार सत्ता हथियाने के बाद दोबारा इन्हें ही अपना हत्थकंडा बना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय विधायक व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद न तो शिक्षा मंत्री ने धन्यवादी दौरा किया तथा न ही आमजन के सुख-दु:ख में शामिल हुए। और तो और वे यहां की जनता को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पाए तो आज वे किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे।
उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला आज भी विकास की बाट जोह रहा है। यहां जिला मुख्यालय केंद्र में न होने के कारण आमजन को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा छोटे-छोटे कार्यों के लिए 80 से 90 किमी. दूर जाना पड़ता है। वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बाद भी आज तक यहां बस डिपो नहीं बनाया गया, जिससे यात्रियों व राहगीरों को परिवहन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो अब चुनाव प्रत्याशी किस मुंह से जनता के बीच जाकर उन्हें बरगलाएंगे। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला की जनता अपना भला-बूरा सब समझने लगी है तथा चुनावों में वोट रूपी तलवार से इन नेताओं को करारा जवाब देगी।
Scrap metal reclamation management Ferrous material recycling predictions Iron scrap retrieval
Ferrous material pollution mitigation, Iron material repurposing, Scrap metal resale
Copper sheet coil scrap buyer Scrap Copper processing Metal reclamation and reprocessing solutions
Export of Copper cable scrap, Scrap metal recycle, Copper scrap packaging
Greetings! Your website is not only visually appealing but also filled with valuable information. As someone committed to environmental stewardship, I’d like to discuss how we could work together to encourage the recycling of used car batteries Battery trade for cash reimbursement Have an awesome day