सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शिक्षा विभाग के पत्रानुसार लॉकडाउन के दौरान कोई भी स्कूल अभिभावकों से फीस की मांग नहीं करेगा, इसको लेकर अभिभावक व स्कूल संचालक भ्रमित न हो। यह बात प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के खंड प्रधान सतीश कुमार ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति मेें कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रदेश मेें लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से यह आदेश दिए गए हैं कि सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल अगले आदेशों तक बंद रहेेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी गए पत्र के अनुसार सरकार की ओर से यह हिदायत दी गई है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी स्कूल अभिभावकोंं से फीस की मांग नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक व स्कूल संचालक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि विद्यार्थियों से अप्रैल मास की फीस नहीं ली जाएगी। जबकि प्रदेश में स्थिति सामान्य होने पर विद्यार्थियों से अप्रैल मास की फीस ली जाएगी।
Copper scrap processing innovations Copper scrap recycling certifications Metal waste recycling facilities
Scrap Copper cables, Scrap metal reprocessing facilities, Copper recycling facility