सत्य ख़बर, जींद (इंद्रजीत शर्मा) – शिक्षा सहयोग समिति द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम “शिक्षा एक परिवर्तन” एस.डी.स्कूल,रानी तालाब पर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता हर बच्चा बन सकता है जीनियस के सयोजक सतीश राज देशवाल ने की। नविन जयहिंद आप प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा मुख्य अतिथि, नरेंद्र खटकड़ प्रवक्ता जन कल्याण मंच, कंडेला खाप विशिष्ट अतिथि,राजेश भोला सुपरिटेंडेंट नागरिक हस्पताल, बसरूदीनद खान मेवात ने भी अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में अलिफ़ लैला धारावाहिक में जिन्न का रोल अदा करने वाले अभिनेता दयाल पहलवान ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों व विभिन्न एकेडमियों द्वारा भारतीय संस्कृति और देश भक्ति पर प्रस्तुतियां दी गईं। हर बच्चा बन सकता है जीनियस के सयोजक सतीश राज देशवाल जी ने बताया की शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं और जो कार्यक्रम का नाम है शिक्षा एक परिवर्तन वो बिलकुल सही है क्यूकी समाज में सिर्फ शिक्षा से ही परिवर्तन आ सकता है।
वही आप हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नविन जयहिंद ने बताया की किसी भी मुद्दों पर राजनीति करो लेकिन शिक्षा एक ऐसी चीज है जिसपर राजनीती कभी नहीं करनी चाहिए। आज मैं यहां एक राजनेता के तौर पर नहीं आया हूं बल्कि समाजिक कर्तव्य व शिक्षा में आ रही कमियों को मजबूत करने और शिक्षा का स्तर उठाने के लिए समिति का सहयोग करने आया हूं और हर व्यक्ति का यही कर्तव्य भी बनता है।
Metal waste inventory Ferrous scrap Iron recycling depot
Ferrous material client services, Iron waste recovery center, Metal scrap reuse
Aluminum scrap recycling methods Aluminium scrap inventory management software Metal reclaiming yard services