सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – प्रसिद्ध हरियाणवीं लोकगायक महाबीर गुड्डू की धर्मपत्नी शिक्षिका सुमन गुड्डू की द्वितीय पुण्यतिथि पर वीरवार को नगर के नागक्षेत्र सरोवर हाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार ने विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकगायक महावीर गुड्डू ने की।
इस मौके पर अतिथियों ने शिक्षिका सुमन गुड्डू की प्रतीमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर डाक्टरों की टीम ने आमजन ने 151 यूनिट रक्त एकत्रित किया। अतिथियों ने रक्तदाताओ को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट करने के साथ-साथ उन्हे बैज भी लगाए गए। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है और इसी कारण रक्तदाता को जीवनदाता की संज्ञा दी गई है। रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए यह अनमोल है। विभिन्न दुर्घटनाओं तथा बिमारियों से पीडि़त और घायल लोगों के उपचार में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता पड़ती है, जिसे पूरा करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान जरूरी है।
वहीं एस.डी.एम. मंदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती और न ही रक्तदान से किसी बीमारी का खतरा होता है बल्कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शरीर के अंदर से निकलने वाला रक्त कुछ ही समय में पुन: बन जाता है। कार्यक्रम के आयोजक लोकगायक महाबीर गुड्डू ने इस मौके पहुंचे सभी अतिथियों को का आभार व्यक्त किया और उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, पालिका अध्यक्ष सेवाराम सैनी, सुनीता शिवाच व श्याम स्वामी सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Aluminum scrap treatment Aluminium scrap repurposing strategies Scrap metal recovery solutions