सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – गांव गोंदर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छह से आठ तक के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समाजसेवी पालाराम ने पहुंच शिविर का शुभारंभ किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रिंसिपल प्रवीन कुमार ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, डाक, बैंकिंग, रेडक्रास कृषि विभाग, बागवानी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग सहित अन्य विभागों के बारें में विसृतत जानकारी दी जाऐगी। वही विभागों के पदाधिकारियों एवं उनके कार्यो को भी बारीकी से बताया जाऐगा।
शिविर के प्रथम दिन सीएचसी निसिंग से पहुंचे डा. दीपक ने विद्यार्थियों को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन से स्वभाव व शरीर पर पडऩे वाले प्रभाव से अवगत करवाया। उन्होंने अपनी दिनचर्या को माता पिता के साथ शेयर करने की सीख दी। आर्ट एंड क्राफ्ट के ट्रेनी दलबीर सिंह ने बच्चें को ग्रीटिंग कार्ड बनाने के गुर सिखाएं। वहीं शिक्षक विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता की जानकारी देते हुए जरूरतमंद की मदद करने हेतु प्रेरित किया। स्काउट शिक्षक सुनील कुमार ने बच्चें को बीपी स्किस व्यायाम सिखाया। मौके पर जसमेर राणा व कृष्णदत्त शर्मा सहित अन्य ने विभिन्न विषयों पर बच्चें को मार्गदर्शन किया।
Metal reclamation and reclaiming yard Ferrous material recycling processes Iron scrap reprocessing plants
Ferrous scraps management, Iron scrap transportation, Metal reclamation and recovery center
Scrap aluminum quality control Scrap aluminium technologies Scrap metal separation