सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – उपमण्डल के हरिगढ़ गांव में सोमवार को नेत्र जांच निःशुल्क शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में स्थानीय विधायक जसबीर देशवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नेत्र विशेषज्ञ डा. वीके सेतिया, सरपंच जितेन्द्र लांबा व गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने विधायक जसबीर देशवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहां कि शरीर में नेत्र सबसे महत्तवपूर्ण अंग है।
लेकिन जागरूकता और संसाधन के अभाव में लोग इसकी सही देखभाल नही कर पाते और कभी-कभी लोगों की लापरवाही आंखों में गंम्भीर बिमारी बना देती है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि निःशुल्क शिविर से गरीब लोगों को आवश्यक दवाईया व सलाह मिल जाती है। उन्होने कहा कि आंखों को सुरक्षित रखने के लिए हरी सब्जी ज्यादा से ज्यादा खाये और आंखों को साफ सुथरा रखे।
इस मौके पर डा. मोगेश नान्दल, डा. विकास अत्री, डा. पंकज भारद्वाज, डा. अंकुश दहिया, डा. रीनू श्योकन्द, डा. सोनिया लाम्बा, मा. लालचन्द, करतार, ईश्वर लाम्बा, कर्ण सिंह, गोपी राम, डा. मेहर सिंह, समुन्द्र सैक्ट्री, संजय, रवि, मनफूल, नफे सिंह, डा. योगेन्द्रपाल, राजेश लाम्बा, बलजीत लाम्बा, कपूर सिंह, तेजा राम, पं. प्रेम चन्द, पं0 सदानन्द महराजा भूपानन्द हरकेश्वर, धूपा, भीमा, रत्न सिंह इत्यादि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।
Aluminium recycling best methods Aluminium shredding machines Industrial metal collection