सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 66वें बलिदान दिवस पर आदर्श बाल मन्दिर के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष अनिल जिंदल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महापुरूषों को सम्मान देकर उनकी यादों को ताजा किया है। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अनेक महापुरूषों ने बलिदान देकर देश को आजादी दिलवाई है। इसलिए हमें इनके बताए रास्तोंं व नीतियों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल प्रभारी हरेंद्र श्योकंद, रणबीर कौर, हंसराज समैन, विकेश तागरा, अमन गुप्ता, विनय बेलरखा, जगदीश पांचाल, जोरा सिंह बडनपुर, प्रमोद शर्मा, जोगिंदर सैनी सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Scrap metal sorting Ferrous material cutting Iron scrap disposal facility
Ferrous metal collection, Iron scrap reclaiming operations, Metal waste exchange
Aluminium recycling resilience Scrap aluminium supply management Scrap metal processing center