तरावड़ी, (रोहित लामसर)
हल्के के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री जयसिंह राणा को तरावड़ी अनाज मंडी में श्रद्धांजलि समारोह में लोगों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश के सभी राजनैतिक पार्टियों के मंत्रियों व विधायकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जयसिंह राणा के निधन से हल्के के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश के लोगों को क्षति पहुंची है। उन्होंने हल्के के चार बार विधायक बनकर लोगों के बीच में रहकर सेवा की। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर के.पी सिंह, विधायक भगवानदास कबीरपंथी, विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक कुलदीप शर्मा, सांसद धर्मवीर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना, राजेंद्र बल्ला, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज गोयल, पूर्व मंत्री भीम मेहता, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, जिलेराम शर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह, रामशरण भोला, यश सलूजा, कृष्णचंद सिंगला, सुरेन्द्र बंसल, विनोद गोयल, विजय गोयल, लाला साधूराम सिंगला, लाला खुशीराम गुप्ता, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, सचिन गुप्ता, विपिन छाबड़ा, वीरेन्द्र बंसल, रामपाल लाठर, सुल्तान सोल्हो, राकेश नरगपाल,मुनीष परवेज राणा, राकेश गर्ग, संजय सिंगला, मुनीष गुप्ता, संदीप गुप्ता, रणजीत भारद्वाज व सतीश कक्कड़ समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Scrap metal legal compliance Ferrous scrap treatment Iron reclamation plant
Ferrous metal recycling regulations, Iron scrap repurposing center, Metal scrap utilization services
Scrap aluminium sustainability certification Aluminum recycling solutions Scrap metal inventory
Scrap metal reclaiming plant Ferrous scrap recycling Iron scrap trade
Ferrous material quality certifications, Iron reclaiming center, Metal waste handling
Scrap metal repurposing facility Industrial ferrous metal recycling Iron scrap cleaning
Ferrous material pricing analysis, Iron salvage operations, Metal residue recycling