सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की सामाजिक संस्था श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा भयंकर सर्दी के मद्देनजर जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए। श्री कृष्ण कृपा परिवार के अध्यक्ष राधेश्याम अरोड़ा के नेतृत्व में संस्था के सदस्य नगर की हुडा कालोनी में पहुंचे और वहां पर खाली जगहों में झुग्गी-झौपडिय़ों में रह रहे गरीब परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए। अपने संबोधन में अध्यक्ष राधेश्याम अरोड़ा ने कहा कि गीता मनीषी स्वामी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सद्प्रेरणा में संस्था द्वारा समाजसेवा के कार्य निरंतर हाथ में लिए जा रहे हैं।
संस्था द्वारा पिछले काफी वर्षों से जरूरतमंद परिवारों को हर महीने राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज सदैव समाजसेवा और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की सद्प्रेरणा देते हैं और उनकी प्रेरणा के फलस्वरूप श्रीकृष्ण कृपा परिवार भारत ही नहीं अपितू पूरे विश्व में गीता संदेश व समाजसेवा को आगे के कार्य कर रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश, जगदीश व अंश अरोड़ा मौजूद थे।
Scrap aluminium reclaiming Aluminium scrap repurposing innovations Metal recycling procurement