सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
देश में महामारी के रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार राहत पैकेज का ऐलान कर रही है, वहीं नरवाना शहर की सामाजिक संस्थाएं भी इस आपदा की घड़ी में सरकार का सहयोग देने के लिए आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में संस्था श्रीकृष्ण सेवा सदन ने एक लाख एक हजार रूपये की सहायता राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड मेें राशि प्रेषित की है। प्रधान कमल गुप्ता ने बताया कि संस्था वृंदावन में धर्मशाला का प्रबंधन करती है। उन्होंने कहा कि आश्रम अनेक प्रकार के सामाजिक सेवा प्रकल्प भी संचालित करता है। संस्था ने वृंदावन प्रशासन से भी आग्रह किया है कि वे धर्मशाला का जनहित में कोई भी प्रयोग कर सकते है। संस्था के सदस्य हर प्रकार की सेवा के लिए उपलब्ध है। उन्होंने क्षेत्र की अन्य सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओ से भी अपील की कि वे बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे व लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर कमल गुप्ता, अनिल, टीना, मंगतराम, रमेश मित्तल, अचल मित्तल ने तन-मन-धन से इस महामारी की रोकथाम मे भागीदारी की घोषणा की।
Aluminum siding scrap Scrap aluminium export Efficient metal waste handling