Haryana
श्री विश्वकर्मा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकाली शोभा यात्रा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान ):- एलआईसी रोड़ पर स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना समरोह से पूर्व मन्दिर के प्रांगण में हवन-यज्ञ किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी राज स्त्रिी ने परिवार सहित भाग लिया। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा को 108 कलशों से महास्नान सुभाष शास्त्री और पुजारी विक्रम द्वारा किया गया। श्री […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान ):-
एलआईसी रोड़ पर स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना समरोह से पूर्व मन्दिर के प्रांगण में हवन-यज्ञ किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी राज स्त्रिी ने परिवार सहित भाग लिया। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा को 108 कलशों से महास्नान सुभाष शास्त्री और पुजारी विक्रम द्वारा किया गया। श्री विश्वकर्मा राज मिस्त्री एसोसिएशन के प्रधान ईश्वर धीमान ने बताया कि हर प्रकार के कौशल और मिस्त्री का कार्य करने वाले भगवान विश्वकर्मा की संतान है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा मन्दिर के निर्माण में क्षेत्र के सभी राज मिस्त्रियों का योगदान है। उन्होंने बताया कि सोमवार 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना की जायेगी, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा शिरकत करेंगे। इसके बाद मन्दिर के प्रांगण में भण्डारा लगाया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों को मूर्ति स्थापना के अवसर पर पहुंचने की अपील की। वहीं दोपहर बाद भगवान श्री विश्वकर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने 108 कलश यात्रा उठाये। इसके साथ-साथ सुन्दर-सुन्दर झाकियां निकाली गई। इस अवसर पर नरेश जांगड़ा, ऋषिपाल, विजय धीमान, राजेश टांक, दिलबाग, जितेन्द्र जांगड़ा, सुरेश धीमान, संजय पांचाल, बारूराम, गुलाब, गुरमीत जांगड़ा आदि मौजूद थे।