जांच शिविर में दिए मरीजों को बेहतर स्वास्थय के टिप्स
तरावड़ी, (रोहित लामसर
पूर्ण अस्पताल तरावड़ी में स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा. मुनीष ने मरीजों को बेहतर स्वास्थय के टिप्स दिए। शिविर में 52 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। मरीजों को स्वास्थय बेहतर रखने के टिप्स देते हुए डा. मुनीष ने कहा कि हमें सबसे पहले अपने शरीर की देखभाल करनी चाहिए। इसके लिए हमें खानपान पर नियंत्रण रखना होगा। हमें जंक फूड खाने से दूर रहना चाहिए। जंक फूड शरीर के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में बच्चे जंक फूड का ज्यादा सेवन करते हैं। जिसके कारण शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा हो जाती है। जंक फूड के कारण शरीर में मोटापा, कमजोरी समेत अन्य बीमारियां घर कर जाती हैं। जो स्वास्थय के लिए नुकसानदायक हैं। डा. मुनीष ने बताया कि हमें पानी को भी उबाल कर पीना चाहिए। क्योंकि दूषित पानी संक्रमण का कारण बन सकता है। मिट्टी के कणों से मिश्रित पानी संक्रमण को पैदा करता हैं। ऐसे में उबलते, फि़ल्टरिंग और पराबैंगनी शुद्धिकरणों का उपयोग करके पानी का इस्तेमाल करें। ताकि बीमारियों से बचा जा सके। इस दौरान उन्होंने मरीजों को शरीर में बीमारियां पैदा करने वाले जंक फूड के न इस्तेमाल करने के बारे में भी सचेत किया। शिविर में मरीजों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
Scrap metal industry news Ferrous metal waste disposal Iron recovery centers
Ferrous waste reprocessing, Iron scrap treatment, Metal reclaiming and utilization solutions
Aluminium recycling reliability Aluminium scrap circular economy Scrap metal compacting