डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्श
रिपोर्ट पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला को सौंपी जाएगी
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी अपने संगठन की मजबूती की दिशा में विचार-विमर्श कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ जेजेपी नेता दिगविजय सिंह चौटाला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें की। बैठक में संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, विधायक ईश्वर सिंह, विधायक रामकरण काला, विधायक अमरजीत ढांडा, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी व प्रदेशाध्यक्ष और सभी 22 जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि जेजेपी अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें कर रही है। उन्होंने बताया कि जहां मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की तो वहीं बुधवार को पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों व प्रदेशाध्यक्षों और सभी जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि संगठन मजबूती की दिशा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों से चर्चा की और उनकी राय ली।
सरदार निशान सिंह ने कहा कि पदाधिकारियों के साथ विचार-विर्मश करने के बाद एक रिपोर्ट पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला को सौंपी जाएगी, इसके बाद पार्टी अपने संगठन मजबूती के लिए आगामी कदम उठाएगी। जिसमें चाहे संगठन बदलाव की बात हो या अन्य कोई उचित निर्णय।
Aluminium recycling accountability Aluminum scrap utilization Metal reuse and reclamation
thebuzzerpodcast.com
Liu Xunjian은 웃거나 울지 않고 “당신의 사절이 가서 직접 확인하십시오. “라고 말했습니다.
sandyterrace.com
이번에는 Fang Jifan도 어리둥절했습니다. “당신은 …”
thewiin.com
Fang Jifan은 좋은 소식을 듣자마자 등골이 서늘해지는 것을 느꼈습니다.Fang Jifan은 그것에 대해 생각했을 때 올해의 파가 좋지 않은 것을 후회했습니다.
sandyterrace.com
뉴스를 지켜보는 수많은 상인들은 여전히 침묵하고 있다.
werankcities.com
Ouyang Zhi는 잠시 생각했습니다. “실수를 알면 고칠 수 있습니다. 친절한 것보다 더 좋은 것은 없습니다.”