सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
ज्योतिवन्दन फाऊंडेशन की बैठक आदर्श बाल स्कूल में दीपक सिंगला की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संदीप शर्मा, राहुल सिंगला, विकास गौतम, दीपक सिंगला, राहुल गर्ग, विक्रम गोस्वामी, विकास जेठी, ज्योति, सुमन, मोनिका, मुकेश, रंजना सिंगला, संजीव शर्मा, रूचिर सैनी, आशीष, बबीता आदि सदस्यों की सहमति से रमेश वत्स को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अध्यक्ष रमेश वत्स ने कहा कि संस्था ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका मैं ईमानदारी से पालन करते हुए संस्था के उद्देश्यों व कार्यों को सभी को साथ लेकर करूंगा। संस्था द्वारा 7 दिसम्बर की शाम को होने वाले कार्यक्रम संगीतमयी शाम की व्यवस्था व डयूटी देते हुए उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिता रहित व अनाथ बच्चों की मदद करने हेतु आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर व विशिष्ट अतिथि नरेश जैन समाजसेवी रहेंगे। इस कार्यक्रम में मिलने वाले समाज के सहयोग को गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। वरिष्ठ सदस्य संदीप शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ व लुधियाना से प्रसिद्ध गायक व आकर्षण का केन्द्र हरियाणवी गायक आनंद पांचाल, जूनियर अमिताभ बच्चन व जादूगर सम्राट सूर्या का इन्द्रजाल रहेंगे। इस अवसर पर विशाल शर्मा, सिमरन दुआ, साहिल शर्मा व मंदीप आदि कार्यक्रम सदस्य उपस्थित रहे।
Scrap metal reclamation plant Ferrous metal recycling depot Iron scrap analysis
Ferrous material circular economy, Iron reclaiming depot, Metal waste recycler
Aluminium salvage operations Aluminium scrap safety standards Scrap metal reclamation and utilization