सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा प्रदेश किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव धमतान को बनाये जाने पर कार्यकत्र्ताओं में खुशी का माहौल है। जिसकी खुशी में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। संजीव धमतान ने मीडिया सैल में बतौर प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, किसान कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेशाध्यक्ष धर्मबीर कोलेखां का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसे बखूबी निभायेंगे। किसान व खेत मजूदर आदि कमेरे वर्ग की आवाज को बुलंद करने के लिए वे भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेंगा। इस अवसर पर दिलबाग लौन, रामनिवास सुरजाखेड़ा, सुशील कौशिक, भारतभूषण गर्ग, कृष्ण मोर, सुरेंद्र मोर, सतबीर दबलैन, मनोज नैन, किताब सिंह नम्बरदार, राजू प्रजापत आदि ने खुशी का इजहार किया।
Metal waste packaging Ferrous material reuse Iron and steel scrap recycling and reclamation
Ferrous material governance, Iron waste reprocessing center, Scrap metal treatment
Aluminium scrap global trade Aluminium recovery value chain Scrap metal utilization center
Aluminium tool recycling Scrap aluminium weight measurement Metal recycling yard
buy cheap lasuna – buy himcolin generic buy himcolin for sale