सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा के संत नेकी राम पब्लिक स्कूल दनौदा में नववर्ष उत्सव पर बच्चों एंव अध्यापकों ने स्वच्छ भारत-हरित भारत बनाएं रखने की शपथ ली। इसके अतिरिक्त बच्चों ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की प्रतिज्ञा ली, साथ ही स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्राचार्या सुदेश चहल पूनिया ने नववर्ष की बधाई देते हुए अपने आस-पास सफ ाई रखने की शपथ दिलवाई। निदेशक विपुल सहारण ने बच्चों के के चहुंमुखी विकास के लिए कामना की।
स्कूल चैयरमैन स्वामी राघवानन्द ने बच्चों को सच्चे व नेक मार्ग पर चलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार है और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने जो बीड़ा उठाया है, वह काबिलेतारीफ है, ताकि स्वच्छ पर्यावरण में स्वच्छ जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण को स्वच्छ एंव हरित बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।
Aluminium recycling research and development Aluminium recycling experts Ferrous and non-ferrous metals