सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों में पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स ने कहा कि संवैधानिक तरीका अपनाकर भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-काश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पुरे देश में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मना रही है। श्यामा प्रशाद मुखर्जी भी पहले कांग्रेस में थे लेकिन उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा जम्मू और कश्मीर में धारा 370 व 35ए लगाने के विरोध स्वरूप कांग्रेस पार्टी को छोड़ा। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और देश विकास के नए पायदान चढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों पर वत्स ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर अतिरिक्त सैस लगाया है और उस सैस को देश के विकास के लिए प्रयोग किया जाएगा। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विपक्ष के पास कोई नेतृत्व ही नहीं बचा है, उससे तो लगता है इस बार के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में 85 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतकर चौ. देवीलाल का रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा ईमानदारी, नौकरियों में पारदर्शिता व भ्रष्टाचारमुक्त शासन के नाम पर लड़ेगी।
Aluminium scrap barge transportation Aluminum waste collection Scrap metal classification