सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पर्यावण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए समाज सेवी संस्था समर्पण एक शुरूआत ने गांव सुदकैन खुर्द के राजकीय उच्च विद्यालय में नीम, पीपल व बड़ के 50 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संस्था के अध्यक्ष राममेहर श्योकंद ने कहा कि उनकी संस्था ने ठाना है कि हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाना, वो इन पेड़ों की अपने बच्चों की तरह संभाल करके बड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्था लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का अभियान चलाएगी। राममेहर ने कहा कि वातावरण दूषित होता जा रहा है, बिना पौधे हमारा जीवन स्वास्थ संभव नहीं। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि उत्सवों व त्योहारों पर फिजूलखर्ची न करेें हुए। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने पर्यावरण द्वारा प्रकृति को शुद्ध, पवित्र बनाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जगदीश, नरेश, अनिल गर्ग, रितिक, आकाश, अजय सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sustainable scrap metal operations Ferrous metal recycling cost-effectiveness Scrap iron recycling services
Ferrous material public outreach, Scrap iron recycling center, Scrap metal compliance
Aluminium scrap extraction Scrap aluminium resource conservation Scrap metal reclamation and recycling facility
Metal scrap yard collection Ferrous metal recovery methods Iron scrap processing
Ferrous recovery best practices, Iron scrap baling, Scrap metal salvage