हरियाणा

सकसं की ललकार रैली में शामिल होने के लिए कर्मचारियों से किया आह्वान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सकसं के खंड प्रधान इंद्र सिंह श्योकंद की अध्यक्षता में एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 29 अप्रैल को जीन्द के हुड्डा ग्राउंड मेंं कर्मचारियों की ललकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इंद्र सिंह श्योकंद ने मुख्य मांगों जिनमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम, समान वेतन, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जनवरी, 2016 से लागू करना सहित अनेक कर्मचारी हित में शामिल हैं। कर्मचारियों ने सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की हामी भरी। इस अवसर पर इंद्र सिंह, ईश्वर सच्चाखेड़ा, प्रदीप शर्मा, मा. बलबीर सिंह, तेलू राम, सुरेश वर्मा, परमजीत धारीवाल, सुरेन्द्र खटकड़, जसवंत नैन सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button