सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के हाट रोड से करीब एक सप्ताह पहले लापता हुई दो सगी नाबालिग बहनों को पुलिस ने रेवाड़ी से दो युवकों के साथ बरामद किया है। दोनों लड़कियों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देते हुए दोनों युवकों पर बहला-फूसलाकर भगा ले जाने और बार-बार जबरदस्ती बलात्कार करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने इस मामले में रतिया शहर के गांव भरपूर निवासी संदीप उर्फ काला व बीरू उर्फ राहुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 14 दिनों के लिए न्यायिक की हिरासत में जींद जेल भेज दिया है। चौंकी इंचार्ज कर्ण ङ्क्षसह ने बताया कि लडक़ी की मां ने 9 मई को पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था कि उसकी दोनों लड़कियों को पास की एक फैक्ट्री मेंं मजदूरी का कार्य करने वाले दो युवक भगाकर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेवाड़ी से बरामद किया है।
दोनों लड़कियों ने जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जींद जेल भेज दिया है और जल्द ही महिला पुलिस द्वारा लड़कियों का मेडीकल भी करवाया लाएगा।
Aluminium scrap carbon emissions Aluminium scrap disassembly Metal reclaiming and recycling