सत्यखरबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद करने वाले देश के महान सपूत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री सचमुच ही भारत के लाल थे। यह बात हरियाणा दलित संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जेजेपी वरिष्ठ नेता डॉ. प्रीतम मेहरा ने 11 जनवरी उनकी पुण्यतिथि पर कही। प्रीतम मेहरा ने कहा कि बेशक वे कद से छोटे थे, पर उनके कर्म महान थे। वे ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं, जिनका आज तक कोई आलोचक नहीं मिला। लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 में पाकिस्तानी को अपनी औकात बताकर उसके अभिमान को चूर-चूर कर दिया था। उनकी निहायत ईमानदारी के चर्चे तो जगजाहिर हैं। ऐसे महान देशभक्त व ईमानदार छवि के नेता को वे अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान मिया ंसिंह सिहाग, बिट्टू नैन, डॉ बलराज दनौदा, शीशपाल गुलाड़ी, वेद फौजी, प्रदीप बूरा, जयबीर धरौदी, अनूप सिंह आदि साथ थे।
Aluminium scrap sampling Scrap aluminum handling Scrap metal end-user markets