सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – एस.एम.एस. मैमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा चौपड़ा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान स्कूल में रेस बनाना, रेस बॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं ने हिस्सा लेकर बच्चों ने खूब दमखम दिखाया। 100 मीटर दौड़ में अध्यापक वर्ग में विशाल ने पहला, सुरेंद्र ने दूसरा तथा कृष्ण ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा अध्यापिकता वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मुक्ति ने प्रथम व सरोज ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। बच्चों को संबोधित करते हुए एस.एम.एस. मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सूरत सिंह ग्रेवाल, प्रशासक गुरशरण ग्रेवाल व प्रधानाचार्य सुषमा चौपड़ा ने बताया कि खेलों में हिस्सा लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।
इससे बच्चों का बुद्धि और शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो हारने पर भी निराश नही होता। हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है। इस दौरान स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।
Scrap metal recapturing Ferrous material purchasing Iron recycling solutions
Ferrous material industry trends, Iron waste processing center, Metal scrap collection services
Aluminium scrap recasting Aluminium recycling statistics Ferrous and non-ferrous metals