Haryana
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर ऑक्सफोर्ड स्कूल में जागरुक कैंप
उकलाना, अमित आज स्वर्गीय नवीन कुंडू की दूसरी पुण्यतिथि पर चलाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर ऑक्सफोर्ड स्कूल में ट्रैफिक के नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए कैंप लगाया गया/ इस कैंप में बतौर मुख्य अतिथि ट्रैफिक पुलिस ASI सुभाष पहुंचे और बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक […]
उकलाना, अमित
आज स्वर्गीय नवीन कुंडू की दूसरी पुण्यतिथि पर चलाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर ऑक्सफोर्ड स्कूल में ट्रैफिक के नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए कैंप लगाया गया/ इस कैंप में बतौर मुख्य अतिथि ट्रैफिक पुलिस ASI सुभाष पहुंचे और बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हेलमेट और गाड़ी की सीट बेल्ट हमारे लिए उतनी ही जरूरी है जितनी दैनिक जीवन में काम आने वाली अन्य चीजें, इसलिए दुपहिया वाहन पर हेलमेट का तथा चौपहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें/ स्कूल प्रिंसिपल जीवन रत्ता ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अनेक प्रकार की बातें बताई और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा अभियान का पालन करना चाहिए/सड़क सुरक्षा अभियान के संयोजक शमशेर कुंडू ने भी बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि मैंने 2 वर्ष पूर्व मेरा भतीजा नवीन कुंडू एक सड़क दुर्घटना में खो दिया था, तभी से मैंने इस अभियान की शुरुआत की और यह बीड़ा उठाया कि भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना किसी के साथ न घटे/शमशेर कुंडू ने कहा कि यह अभियान अब हमारी जिद्द बन चुका है/ इस मौके पर ट्रेफिक ASI सुभाष सहित अनेक ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे/