सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के रत्ताखेड़ा मोड़ के पास सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे उरलाना गांव का मनोज मोटर साईकिल पर अपने गांव जा रहा था किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मनोज बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोग घायल मनोज को सफीदों के सामान्य अस्पताल में लेकर आए। सामान्य अस्पताल में डाक्टरों ने मनोज की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर रोहतक मेडीकल रैफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।
Scrap aluminium repurposing innovation Aluminium scrap yard management Scrap metal transportation regulations