सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – मूल रूप से सफीदों उपमण्डल के गांव बुढाखेडा के सतबीर पांचाल को अखिल भारतीय विश्वकर्मा सेना दल का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा ने फोन पर बताया कि पांचाल को हरियाणा प्रदेश मे प्रदेश कार्यकारिणी व जिला स्तरीय कमेटियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था विश्वकर्मा समाज के हितों के प्रति समर्पित है जो इस समाज के पीडितों को न्याय दिलाने व उनके अधिकारों की रक्षा के लक्ष्य के साथ काम करेगी।
Aluminium scrap quaternary processing Aluminium scrap import/export regulations Scrap metal environmental impact