सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी में दशहरे का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल की निर्देशिका पिथी चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद दशहरे पर्व को लेकर एक नाटक का भी मंचन स्कूली बच्चों ने किया। नाटक के माध्यम से अशोक वाटिका में रावण एवं सीता का वार्तालाप दर्शाया गया। बच्चों ने बड़े आत्मीय ढंग से नाटक प्रस्तुत कर सभी को हैरतअंगेज कर दिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए स्कूल की निर्देशिका पिथी चौधरी एवं प्रधानाचार्य गुरविंद्र चावला ने कहा कि दशहरा पर्व हमें यह शिक्षा देता है कि किस तरह से अच्छाई एवं सच्चाई के द्वारा बुराई पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने स्कूल में रावण को मुखागिन देकर दहन करते हुए बच्चों को भी इसका महत्त्व बताया। इस दौरान बच्चों को मर्यादा पुरुष पुरुषोत्तम राम के बताए गए मार्ग पर चलने का एवं अनुसरण करने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि सभी को सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए सफलता की ओर अग्रसर होना चाहिए। इससे न केवल स्वंय का बल्कि समाज एवं देश का भी कल्याण होगा। इस अवसर पर कई स्टाफ सदस्य ओर बच्चे मौजूद रहे।
Aluminium scrap repurposing technologies Aluminium scrap entrepreneurship Metal residue recycling