सत्य खबर, दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकता हे मतदान फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि इस बार चुनाव पिछली बार के मुकाबले पहले कराया जा सकता है।
अरविन्द केजरीवाल का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है। मंगलवार को आयोग की बैठक में दिल्ली चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने दिल्ली चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी।, इससे पहले संशोधित मतदाता सूची के प्रारूप मसौदे का प्रकाशन 15 नवंबर तक किया गया था।
इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन छह जनवरी को होगा। एक जनवरी तक वोटिंग कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार दिव्यांगों और 80 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को डाक से मतदान की सुविधा मिलेगी। ।
Scrap aluminium end-of-life solutions Aluminium scrap recycling rates Scrap metal value evaluation
Sphero really comes alive when you start downloading some of the 25 custom made apps that have been released so far buy cialis professional