राष्‍ट्रीय

सदाचार एवं शिष्टाचार से जीवन को उत्तम बनाने की दी शिक्षा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Ahmedabad Plane Crash: हादसे से हिल गया अहमदाबाद एयरपोर्ट! प्लेन क्रैश के बाद सामने आई चौंकाने वाली पैसेंजर लिस्ट
Ahmedabad Plane Crash: हादसे से हिल गया अहमदाबाद एयरपोर्ट! प्लेन क्रैश के बाद सामने आई चौंकाने वाली पैसेंजर लिस्ट

केएम राजकीय कॉॅलेज में प्रात: काल यज्ञ हवन के द्वारा एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। पर्यावरण शुद्धि के लिए प्रतिदिन व्यापक रूप से यज्ञ करने का आह्वान करते हुए ब्रह्मचारी अग्निदेव आर्य ने विद्यार्थियों को अपने सदाचार एवम शिष्टाचार से जीवन को उत्तम बनाने की शिक्षा दी। उन्होंने पाखण्ड से दूर रहने के लिए ज्ञान विज्ञान युक्त जीवन जीने को प्रेरित किया। साथ मे ही उन्होंने कहा कि अविद्या, पाखण्ड और भ्रष्टाचार के मूल कारण है। पाखण्ड और अविद्या सब दुखों की जननी है। एनएसएएस शिविर के फलस्वरूप कॉलेज परिसर को पॉलिथीन मुक्त करके कॉलेज के सौंदर्य में वृद्धि की गई । महाविद्यालय की हरियाली में और वृद्धि करते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। इस शिविर का संचालन प्रो. जयपाल आर्य के द्वारा किया गया । इस शिविर में छात्रों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में कमलजीत, मनजीत और राकेश आदि एनएसएस प्र्रभारी मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर या वीडियो गेम! Nana Patole के बयान ने मचाई सियासी भूचाल, जाने पूरा मामला
ऑपरेशन सिंदूर या वीडियो गेम! Nana Patole के बयान ने मचाई सियासी भूचाल, जाने पूरा मामला

Back to top button